सरकार किसान-बंधुआ मजदूरों पर हमला बंद करे : भाकपा माले

रिपोर्ट ‌:  पंपल कुमार


 पूर्णिया। जिला रूपौली प्रखंड के अंतर्गत टोपड़ा गांव में  भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन किया।



 भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कामरेड बिंदेश्वरी शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा आगजनी और लॉकडाउन से बर्बाद फसलों का 25000 पच्चीस हजार प्रति एकड़ से मुआवजा दे। हर ग्राम में फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद की गारंटी दे। बिना राशन कार्ड धारी सभी बंधुआ गरीब मजदूरो को राशन मुक्त दे। सभी प्रवासी मजदूर को सुरक्षित घर वापसी गारंटी दे। कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए निःशुल्क जांच व ईलाज करने का जिला में प्रबंधन करे। मनरेगा मजदूर सहित सभी तरह के ग्रामीण मजदूरों को 10,000 दस हजार प्रति महीना गुजारा भत्ता दे।


धरना में उपस्थित कामरेड बिंदेश्वरी शर्मा , जिला कमेटी सदस्य कामरेड वासुदेव शर्मा, एरिया कमिटी सदस्य कामरेड ठाकुर शर्मा,  ग्राम कमीटी सदस्य  कामरेड कुंदन कुमार, कामरेड राजेंद्र शर्मा,  कामरेड रविन्द्र कुमार अन्य आदि मौजूद रहे।