सपा प्रवक्ता ने सलारपुर भंगेल एसोसिएशन के सहयोग से बांटे जरूरत मंदों के बीच भोजन

नोएडा।  बुधवार को सपा प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने सलारपुर भंगेल एसोसिएशन के सहयोग से  भंगेल,सेक्टर 110, महर्षि नगर झुग्गी झोपड़ी, एडवांट टावर सेक्टर 137 ,  बरौला,शताब्दी विहार बरौला, शहदरा , सेक्टर 91 में जरूरतमंदों को खाना बांटे। इस अवसर पर जरूरतमंदों ने मदद के लिए सभी का शुक्रिया किया।



इस अवसर पर सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में सारा देश एक साथ खड़ा है। हम सब मिलकर इस महामारी को अवश्य परास्त करेंगे। सभी से निवेदन है कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन कर सुरक्षित रहें साथ ही जरूरतमंदों की मदद के लिए अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग भी करें। 
इस अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज गोयल, बाबूलाल बंसल,जतिन गर्ग, सोनू त्यागी, अन्नू त्यागी, मनोज सोनी, मुकेश बंसल, आदित्य बाजपेई, चमन जैन,नितिन गर्ग, मनोज गौतम, सौरभ, अरुण गोयल, वृजेश त्यागी, मनोज कंसल, पंकज गुप्ता, पुनीत मंगला, पंकज त्यागी, अजय कुमार, पंकज गर्ग, अनिल गोयल, मांगेराम बंसल, संजय भाटी, कुलदीप जिंदल, शिवकुमार गोयल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।