प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे ग्रेटर नोएडा के शूटर खिलाड़ी शिवम ठाकुर अपने फाउंडेशन से 3 वर्ष तक की आय का 60% राशि

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा निवासी व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवम ठाकुर ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर कोविड-19 के मद्देनजर अपने सामाजिक संस्था स्कूल गेम्स एंड एक्टिविटी डेवलपमेंट फाउंडेशन से होने वाली आय में से 60% देश की सेवा में 3 वर्ष तक समर्पित करने की घोषणा की है।



शिवम ठाकुर ने पत्र में लिखा है कि कोविड-19 के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा जाने का खतरा पैदा हो गया है। ऐसी संकट पूर्ण स्थिति में युवा वर्ग को ही आगे आना होगा और देश को इस स्थिति से निकालना होगा। उन्होंने कहा कि मैं और मेरी टीम के युवा सहयोगी आपके साथ हैं। मुझे विश्वास है कि आप के नेतृत्व में हमारा देश फिर से समृद्ध होगा। बता दें कि शिवम ठाकुर इंटरनेशनल शूटर प्लेयर हैं और देश के लिए 4 अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड व एक सिल्वर जीत चुके हैं।