** 14 दिन सेल्फ कोरोंटाइन में रहने के बाद ही पुलिस लाइन में घुसने की अनुमति
रिपोर्ट : शशि रंजन मोदी
पूर्णिया। पूर्णिया में कोरोना से जंग लड़ने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है और हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। यहां प्रशासन द्वारा कोरोना का मामला आगे न बढ़े, इसके लिए काफी एहतियात बरते जा रहे हैं।
यहां अन्य जिलों में ड्यूटी पर भेजे गए पुलिसकर्मियों को फिलहाल महिला कॉलेज स्थित एक निजी स्कूल में 14 दिनों के लिए सेल्फ कोरोंटाइन में रखा गया है। बताया जाता है कि 14 दिनों के बाद ऐसे पुलिसकर्मी जिनका मेडिकल भी करवाया जाएगा और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी उन्हें पुलिस लाइन में घुसने की अनुमति दी जाएगी।
बताया जाता है कि पहले पुलिस मुख्यालय के द्वारा यह आदेश पारित किया गया था कि जो भी पुलिसकर्मी जिस जिले में फंसे हुए हैं वहीं अपनी ड्यूटी करें । लेकिन बाद में फैसला को बदला गया और कहा गया कि फिलहाल बाहर के जिलों से आए पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में घुसने की अनुमति नहीं दी गई है। पहले उन्हें कोरोंटाइन में रखा जाता है और स्वस्थ रहने के बाद ही उन्हें पुलिस लाइन में योगदान करने की अनुमति मेजर के द्वारा दी जा रही है।