नोएडा। लॉक डाउन के नियम को धता बताते हुए 1 अप्रैल को सेक्टर 16 के जेेजे कॉलोनी में नमाज़ अदा करनेवाले 10 नमाजियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें एक मकान की छत पर मुस्लिम सम्प्रदाय के करीब 10-12 व्यक्ति नमाज अता करते हुए प्रदर्शित हो रहे थे, जिसके संबंध मे थाना सैक्टर 20 नोएडा पर मु0अ0स0 297/20 धारा 188,269,270 भादवि. व महामारी अधि0 1897 की धारा 3 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(बी) बनाम सादिक पुत्र मौ जहाँगीर निवासी जे0 जे0 कालोनी सैक्टर 16 थाना सैक्टर 20 नोएडा, जनपद गौतमबुद्धनगर आदि 12 व्यक्तियों के विरूद्ध पजीकृत किया गया था।
उक्त घटना के संबंध मे थाना सैक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक की गयी। कार्यवाही में जे0जे0 कालोनी सैक्टर 16 से गिरफ्तार हुए, जिसमें अभि0गण
1. सादिक पुत्र मौ जहाँगीर 2. सालिक पुत्र मौ0 जहाँगीर, 3. साकिब पुत्र मौ0 जहाँगीर , 4.गुड्डू उर्फ समीर पुत्र मौ0 जहाँगीर 5. नूर हसन पुत्र मौ0 इम्तियाज, 6. शमशेर पुत्र मुर्तजा, 7. फिरोज पुत्र मुर्तजा, 8. रजी आलम पुत्र शमशाद,
9. तबरूक उर्फ मुख्तियार पुत्र मुबारक, 10. छोटू पुत्र उर्फ आकिब पुत्र मो0 जमील, समस्त निवासीगण जे0 जे0 कालोनी सैक्टर 16, थाना सैक्टर 20 नोएडा, गौतमबुद्धनगर शामिल रहे। अन्य अभि0गण की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।