नोएडा। बीती रात्रि थाना 39 क्षेत्र के एमिटी विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 के सामने नोएडा एक्सप्रेसवे पर कैंटर ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई।
मृतक की पहचान ऋषभ कुमार पुत्र रूपेश कुमार निवासी मोदीनगर के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर नियुक्त है। वर्तमान में मृतक सिपाही डायल 112 पर नोएडा में कार्यरत था। मृतक की उम्र लगभग 27 वर्ष है।
कैंटर नंबर UP 81 CT 7609 को चालक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।