नोएडा के हॉटस्पॉट में लोक निर्माण विभाग बैरिकेडिंग को दे रहा अंज़ाम

नोएडा।  कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए डीएम के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग हॉट स्पॉट क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर रहा है।




कोविड -19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में समस्त विभागीय अधिकारी अपने अपने दायित्वों का कड़ाई के साथ निर्वहन  कर रहे हैं। इस शृंखला में जनपद में जहां पर हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, वहां पर लॉकडाउन को मानकों के अनुसार सुनिश्चित किया जा रहा है।


इस परिपेक्ष में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बड़े स्तर पर सभी क्षेत्रों की बैरिकेडिंग करने का कार्य निरंतर रूप से  कर रहे हैं, ताकि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन मानकों के अनुसार सुनिश्चित किया जा सके। यह जानकारी  अधिशासी अभियंता  लोक निर्माण विभाग विमल कुमार के द्वारा दी गई है।


उन्होंने बताया कि आगे भी जनपद में कोविड-19 को लेकर जहां पर हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे,  उन क्षेत्रों का भी इसी प्रकार बैरिकेडिंग करने का कार्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशन में  किया जाएगा।