नोएडा, गौतमबुद्ध नगर के कई थानों में हुए शराब बरामद, कई गिरफ्तार


अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 24 पव्वे अवैध शराब बरामद


नोएडा। थाना सैक्टर 24 पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त दलीप राम पुत्र प्रतापराम निवासी गाँव सिंलगी थाना रानीखेत जिला अल्मोडा उत्तराखण्ड हाल देशी शराब की दुकान सैक्टर 09 नोएडा को मैट्रो हॉस्पिटल चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 24 पव्वे शिल्पा देशी शराब बरामद हुई है ।


गिरफ्तार अभियुक्त 
दलीप राम पुत्र प्रतापराम निवासी गाँव सिंलगी थाना रानीखेत जिला अल्मोडा उत्तराखण्ड हाल देशी शराब की दुकान सैक्टर 09 नोएडा।


*******************************************


अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 5 लीटर अपमिश्रित देशी शराब व एक मोटरसाईकिल बरामद


 थाना सैक्टर 49 नोएडा पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्कर 1. विघ्नेश्वर पुत्र बाईधर 2. बलराम पुत्र देवेन्द्र दास को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से एक प्लास्टिक की कैन में 5 लीटर अपमिश्रित देशी शराब हरियाणा मार्का व एक मोटरसाईकिल हीरो होंडा स्पैलेन्डर प्लस रजि न0 यूपी 14 एपी 0790 के साथ गिरफ्तार किया गया है। 


गिरफ्तार अभियुक्त
1. विघ्नेश्वर पुत्र बाईधर निवासी ग्राम कटक थाना केंद्रापड़ा जिला राजनघर उड़ीसा हाल पता ग्राम मोरना थाना सै024 नोएडा ।
2. बलराम पुत्र देवेन्द्र दास निवासी ग्राम नूरूगांव थाना राजनगर जिला केंद्रापड़ा उड़ीसा हाल पता ग्राम मोरना थाना सै0 24 नोएडा।


*******************************************


अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शराब व अपमिश्रित शराब बरामद


 थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस द्वारा दो अवैध शराब तस्कर 1. राकेश कुमार पुत्र महादेव यादव  2. विजय पुत्र रामलोड सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का व एक प्लास्टिक की कैन 04 लीटर जिसमें अपमिश्रित शराब व एक पैकिट यूरिया लगभग 200 ग्राम व 08 पव्वे खाली बरामद हुए है। 


गिरफ्तार अभियुक्त
1. राकेश कुमार पुत्र महादेव यादव निवासी गांव शाहपुर थाना सहरसा जिला सहरसा बिहार हाल गली न0 2 हरेन्द्र मेडीकल स्टोर के पास नागर का मकान ग्राम बरौला।
2. विजय पुत्र रामलोड सिंह निवासी गांव टिकरी थाना रुधौली जिला बस्ती हाल झुग्गी नाला बरौला सै0 49 नोएडा।
 ***************************************


एक शराब तस्कर गिरफ्तार व कब्जे से 48 पौव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद 


थाना फेस 3 पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग हनुमान मंदिर से पहले टी प्वाईन्ट से  एक शराब तस्कर भारत पुत्र शर्मा यादव निवासी ग्राम गढी चौखण्डी थाना फेस 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई है। 


गिरफ्तार अभियुक्त 
भारत पुत्र शर्मा यादव निवासी ग्राम गढी चौखण्डी थाना फेस 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 32.


पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 298/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम  थाना फेस 3 नोएडा।


*************************************


दो शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 7 लीटर कच्ची मिलावटी शराब व 02 किलो यूरिया बरामद


थाना एक्सप्रेसवे द्वारा छपरौली गोल चक्कर के पास यमुना डूब क्षेत्र से 2 अभियुक्त (1) बलदेव सिंह पुत्र  दिलीप सिंह निवासी ग्राम (2) मलकीत सिंह पुत्र फौजा सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 7 लीटर कच्ची मिलावटी शराब व 2 किलो यूरिया बरामद हुई है। 


गिरफ्तार अभियुक्त
(1) बलदेव सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी ग्राम कदावली थाना भोपानी जिला फरीदाबाद हरियाणा। 


(2) मलकीत सिंह पुत्र श्री फौजा सिंह निवासी ग्राम शेरपुर ढाडर थाना भोपानी जिला फरीदाबाद हरियाणा।


पंजीकृत अभियोग 
मु0अ0सं0 140/2020 धारा 272 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम।


***************************************


3 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 6 मोबाइल फोन बरामद


थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा सैक्टर 43 नोएडा पार्क से 03 चोरो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से चोरी के 6 मोबाइल फोन बरामद हुये है । 


गिरफ्तार अभियुक्त
1-आकाश उर्फ काली पुत्र मुनेश कुमार नि0 सदरपुर सैक्टर 45 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
2-दिवाकर मिश्रा उर्फ शनी पुत्र नरेश मिश्रा नि0 सैक्टर 43 झुग्गी झोपडी थाना सैक्टर 39 नोएडा, गौतमबुद्धनगर। 
3-भारत पुत्र भगवान सिह नि0 हरिजन बस्ती सैक्टर 37 नोएडा , गौतमबुद्धनगर ।


आपरिधक इतिहास 
1-मु0अ0स0 260/20 धारा 379/411 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा ।  
2-मु0अ0स0 261/20 धारा 414/188 भादवि थाना सै0 39 नोएडा ।