लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए हर तरह से मुस्तैद हैं। उन्होंने कल अपने पिता की मृत्यु होने पर संस्कार कार्यों में हिस्सा लेने अपने पैतृक निवास नहीं गए, बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों से कोरोना संक्रमण पर लगातार नज़र, चर्चा एवं संपर्क बनाए हुए हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के प्रयास में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को भी अपनी सरकारी आवास पर कोर टीम (टीम-11) के साथ बैठक करने हॉल में पहुंचे। बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
पिता के निधन पर दो मिनट की श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक शुरू की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस समीक्षा बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों को सिविल सेवा दिवस की शुभकामनायें भी दीं।