नोएडा। लॉकडाउन पर कमिश्नरेट पुलिस को कई ऐसे कार्य करने भी करने पड़ रहे हैं जो बेहद जरूरत भी है। एक ऐसा ही मामला बहलोलपुर चोटपुर पुश्ता रोड की है, जहां एक नंदी की मृत्यु होने पर उसे अंतिम संस्कार रीति रिवाज के अनुसार लॉकडाउन को ध्यान में रखकर किया गया।
आज सुबह सुबह सूचना मिली की बहलोलपुर चोटपुर पुस्ता रोड के किनारे एक नंदी की प्राकृतिक मृत्यु हो गई है जिसका अंतिम संस्कार रीति रिवाज के अनुसार लोक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पीसीआर 46 थाना फेस 3 पर नियुक्त मुख्य आरक्षी सुनील कुमार तोमर व मुख्य आरक्षी सोमपाल सिंह तोमर द्वारा जनता के व्यक्तियों के सहयोग से किया गया।
ऐसे व्यस्त शेड्यूल में पुलिसकर्मियों द्वारा जहां लॉकडाउन का पूरा- पूरा पालन कराया जा रहा है, वहीं ऐसी जिम्मेदारी भी पुलिस बखूबी निभा रही है।
यहां आपको बताते चलें किस ओमपाल सिंह तोमर जो चौकी बहलोलपुर पर नियुक्त हैं, वह अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज शूटिंग प्लेयर दादी चंद्रो की देवरानी श्रीमती प्रकाशो देवी के पुत्र हैं और अपनी जिम्मेदारी तथा अपने फर्ज को बखूबी अंजाम देते हैं।
वे बेहद संजीदा मुख्य आरक्षी हैं। पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में पैर में चोट लगने के उपरांत भी ठीक होते ही अपने फर्ज को समझते हुए ड्यूटी ज्वाइन किया व पूरी कर्मठता ईमानदारी व मेहनत के साथ अपने फर्ज को अंजाम दे रहे हैं। निश्चय ही सुनील तोमर, सोमपाल तोमर जैसे पुलिसकर्मियों के लिए सेल्यूट बनता है, जो ऐसे में समाज को स्वस्थ रखने में अपना सहयोग दे रहे हैं।