मथुरा में मिला नया कोरोना पॉजिटिव मरीज़

 रिपोर्ट : कोमल पाराशर



मथुरा। आज मथुरा में एक और नया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला हैै। कोरोना का नया मरीज़ होली गेट की हनुमान गली में मिला है।  शैलेंद्र कुमार शर्मा नामक व्यक्ति की रिपोर्ट आई है कोरोना पॉजिटिव। फरीदाबाद के मेट्रो हॉस्पिटल में आई रिपोर्ट। एंबुलेंस के माध्यम से फरीदाबाद हॉस्पिटल गया था मरीज। एंबुलेंस चालक  जांच कराने पहुंचा मथुरा जिला अस्पताल। प्रशासन में हड़कंप मच गया है।