मथुरा के महावन क्षेत्र में महिला को गोली मारकर हत्या, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर

ब्रेकिंग न्यूज़.........


बलदेव / कोमल पाराशर


मथुरा। मथुरा के गांव नारहोली जुन्नदार में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है जमीन को लेकर पड़ोसी से चल रहा था उसका विवाद। इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है




गांव नरहोली जुन्नादार में महिला की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस जांच में  जुटी है। मृतक महिला का नाम नीरज देवी पत्नी स्वर्गीय मुकेश कुमार है। उसके  पति को भी लगभग 22 वर्ष पहले पड़ोसियों ने ही उतारा था मौत के घाट। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने घटनास्थल पर जाकर लिया घटना का जायजा।


मौके पर पहुंची एसपी देहात श्री श.चंद क्षेत्राधिकारी महावन विनय सिंह चौहान, थाना अध्यक्ष बलदेव राजीव कुमार आज भी ग्रामीणों और परिजनों से वार्ता कर जल्दी घटना का खुलासा करने की बात कही है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक जांच टीम को बुलाकर साक्षी के नमूने एकत्रित किए जा रहे हैं।