मैनपुरी डीएम का सराहनीय कार्य : एक फोन पर भूखी महिला को पहुंचाया राशन

रिपोर्ट : राजनारायण सिंह चौहान


**    मैनपुरी डीएम की सराहनीय पहल :  भूखी महिला ने किया फोन तो खुद घर पहुंचाया राशन 



मैनपुरी।  यहां मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी रश्मि के यहां पिछले 2 दिन से खाने-पीने की समस्या थी. कोई भी इंतजाम नहीं था. पति बाहर नौकरी करते हैं. लॉकडाउन की वजह से मैनपुरी नहीं पहुंचे. इस वजह से खाने का सामान भी घर में नहीं था. महिला को किसी ने सुझाव दिया तो उसने DM Mainpuri महेंद्र बहादुर सिंह को फोन मिलाया और बताया कि वह कृष्णा नगर से बोल रही है. उसके यहां खाने की समस्या है. कोई इंतजाम नहीं है. बच्चे छोटे-छोटे हैं और वह भी भूखे हैं.


महिला की बात को सुनकर डीएम ने महिला का पता लिया और कुछ ही समय बाद डीएम महेंद्र बहादुर सिंह अपनी सरकारी गाड़ी में आटा, दाल, चावल और किचन का अन्य सामान लेकर उसके  बताए पते पर पहुंच गए.


डीएम महेंद्र बहादुर ने महिला को पलट कर फोन किया और बताया कि वह उसकी गली के बाहर खड़े हुए हैं. डीएम सड़क पर खड़े महिला का इंतजार करते रहे. उसके बाद वह पहुंची और उसकी समस्या को सुना. फिर खाने-पीने का सामान उसको मुहैया कराया. यह भी कहा कि अगर एक-दो दिन बाद फिर कोई समस्या हो तो वह सीधे उनको फोन कर सकती हैं.