रिपोर्ट- राजनारायण सिंह चौहान
मैंनपुरी /बेवर। यहां एक अप्रैल को राशन वितरण के दौरान तहसीलदार कमल कुमार ने कई डीलरों की दुकान पर जाकर निरीक्षण किया और बेवर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह सिरोही ने बेवर की जनता को जानकारी दी की अंत्योदय कार्ड धारकों, नरेगा श्रमिकों, श्रम विभाग में रजिस्टर्ड श्रमिकों तथा नगर विकास विभाग के दिहाड़ी मजदूरों को निशुल्क राशन वितरण किया जाएगा।
अप्रैल माह के द्वितीय चरण में दिनांक 15 अप्रैल से समस्त कार्ड धारकों को 5 किलो प्रति यूनिट की दर से निशुल्क राशन ( चावल) दिया जाएगा। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ईपास से वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण किया जाना अनिवार्य हैl प्रत्येक उचित दर दुकान पर सैनिटाइजर/साबुन एवं पानी रखा जाए, ताकि हाथ धुलने के उपरांत ही ईपोस का इस्तेमाल किया जाए, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।
कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर जहां देश के प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला के प्रशासन अधिकारियों के बार-बार अपील के बाद भी कुछ समुदाय द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन ना करने पर बेवर के डीलरों के द्वारा राशन वितरण हो रहा है। वहां पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जहां लोगों को डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर खड़ा होना चाहिए वहां लोग इतनी पास पास खड़े हैं, इससे कई लोग प्रभावित भी हो सकते हैं।
मीडिया के द्वारा जब पूछा गया तो बेवर की जनता ने डीलर की खततौली, की शिकायत की तो वहां पर लोग सोशल डिस्टेंस की भी धज्जियां उड़ाते नजर आए। तहसीलदार कमल कुमार और बेवर थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह सिरोही ने लोगों से डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर और मास्क पहनने की अपील करने के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आये।