रिपोर्ट : कोमल पाराशर
मथुरा। श्रीमती संगीता सिंह निवासी महाविद्या कॉलोनी थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा ने अपने टि्वटर हैंडल से अपनी 1 वर्षीय पुत्री अनिका का बर्थडे होने का ट्वीट किया एवं लॉक डाउन होने के कारण अपनी बेटी का बर्थडे ना मना पाने का दुख प्रकट किया, जिस पर जनपद मथुरा पुलिस की डायल- 112 सेवा द्वारा छोटी बच्ची का जन्मदिन मनाने की व्यवस्था करते हुये बर्थ डे केक और उपहार लेकर पहुंची। इस इस तरह पुलिस को अपने बीच पाकर छोटी बच्ची के परिवार वाले भावुक हो उठे और मथुरा पुलिस का आभार प्रकट किया ।