लघु उद्योग भारती नोएडा/ ग्रेटर नोएडा नोएडा के विभिन्न विभागों को देगा पीपीई किट

नोएडा।  लघु उद्योग भारती नोएडा व ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों ने पीपीई किट नोएडा में विभिन्न विभागों में वितरित  करने का निर्णय लिया है । आज इसी क्रम में लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश  त्रिपाठी को पी पी ई किट सौपी।  विशेष कार्याधिकारी इन किट को पाकर बहुत ही प्रसन्न हुए।  क्योंकि पीपीई किट उनको आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। उन्होंने लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों का  हृदय से सम्मान किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।  



उन्होंने नोएडा प्राधिकरण  के उद्योग विभाग से संबंधित किसी भी कार्य के लिए सीधे उनको संपर्क करने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा है कि हमें यह पीपीई किट बहुत सुरक्षा प्रदान करेगी। उन्होंने लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों के इस मानवीय  कार्य से प्रेरणा लेकर समाज के अन्य संगठनों से भी आग्रह किया है कि वह भी आगे बढ़कर मानवता के लिए सहयोग करें। विभिन्न विभागों में उच्च अधिकारियों से मिलने वाले प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने विशेष कार्याधिकारी नोएडा  को  आश्वस्त किया कि भविष्य में भी अगर कुछ और फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए आवश्यकता होती है तो लघु उद्योग भारती उनके साथ हमेशा खड़ा है।


 आज के इस सामान वितरण में लघु उद्योग भारती के अधिकारी रमन चावला प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रेम सिंह चौहान  संभाग महामंत्री (मेरठ- संभाग), पवन सिंघल, मंडल अध्यक्ष,  अनिल जैन , ईश्वर गिरी अध्यक्ष नोएडा,  सतवीर महामंत्री नोएडा व उमा नंदन कौशिक, जिला महामंत्री लघु उद्योग भारती गौतमबुद्ध नगर, के पी सिं अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा  आदि ने सहयोग किया।