** कोविड-19 पीड़ितों की मदद हेतु सहायता राशि देने का क्रम लगातार जारी
** सरस्वती विद्या मंदिर के एक छात्र सहित अन्य लोगों ने सौंपी सहायता राशि
रिपोर्ट : अजय यादव
एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रही है। इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार अपने समस्त नागरिकों विशेषकर श्रमिकों, किसानों, वृद्धों, विधवाओं सहित समाज के कमजोर वर्ग के प्रत्येक परिवार हेतु आर्थिक मदद पहुॅचाने का कार्य कर रही है। संक्रमित व संदेहास्पद मरीजों के निःशुल्क इलाज के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिये भी समस्त आवश्यक प्रबन्ध किये जा रहा हैं। वर्तमान में उत्पन्न विषय परिस्थितियों में मानवीय संवेदनाओं का उत्कृष्ट व अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुये अनेक औद्योगिक, व्यापारिक व सामाजिक संगठन अपने भाइयों व बहनों की मदद के लिये आगे आए है जिनके सहयोग से योगदान हेतु जिला प्रशासन कृतज्ञ है।
डीएम ने अपील करते हुये कहा कि जनता या स्वैच्छिक संस्थायें कोरोना वायरस से संक्रमित अपने भाइयों व बहनों के मदद के लिये आगे आए। प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी, जिलाधिकारी एटा के पीड़ित सहायता कोष में दान या चन्दा जमा कर पीड़ित व्यक्तियों की सहायता, राहत प्रदान करें। सहायता राशि का क्रम लगातारी जारी है। सहायता राशि के क्रम में मंगलवार को अपरान्ह में डीएम सुखलाल भारती को जिलाधिकारी राहत कोष हेतु प्रधान दत्तपुर कुंजपुर देवेंद्र कुमार द्वारा 11 हजार, डीपीएस एटा द्वारा 51 हजार एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु सरस्वती विद्या मंदिर के कक्षा 6 के छात्र प्रथम परमार द्वारा 2100 रुपये का डीडी सौंपा। सहायता राशि के तहत आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80जी के तहत आयकर में पूर्ण छूट है।