नोएडा। नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों की कमी नहीं है। अब कमिश्नरेट पुलिस ने इस पर सख़्ती करने जा रही है। इसके तहत अब ऐसे लोगों पर ड्रोन से सीधे नजर रखी जाएगी जो लॉक डाउन के उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में ड्रोन कैमरे की मदद से भी सतत निगरानी की जा रही है। जनपद में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा प्रभावी है, अतः अनावश्यक, गैर जरूरी घर से बाहर निकलने वालों, आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी करने वालों तथा भीड़ लगाने वालो पर पुलिस की नजर है ।
उन्होने बताया कि ड्रोन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों का सर्विलांस किया जा रहा है कि कहीं लोग इकट्ठा तो नहीं हो रहे हैं तथा कहीं पर आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी तो नहीं हो रही है। पुलिस इन सब पर नजर बनाये हुए है तथा वैज्ञानिक सबूत जुटाकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करेगी। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने ग्रेटर नोएडा के विभिन्न औद्योगिक एवं आवासीय सेक्टरों का भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिये ।
उन्होने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से बडे इलाके पर नजर रखी जा सकती है, साथ ही इससे लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो की विडियो फुटेज लाइव मिलेगी जिससे कि ऐसे लोगों पर एक्शन लेने में आसानी होगी। आवासीय क्षेत्रों में, सार्वजनिक स्थानों पर व औधोगिक क्षेत्रों तथा सड़को पर ड्रोन कैमरे की मदद से कड़ी नजर रखी जायेगी ।
उन्होने बताया कि लॉकडाउन का मुस्तैदी से पालन करवाने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस वैज्ञानिक तकनीक व दूसरे अन्य कई विकल्पों का इस्तेमाल कर रही है। लोगों को बेवजह घरो से बाहर निकलने से रोकने के लिए आर.ए.एफ. व अन्य सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है । अब इसमें ड्रोन कैमरो की भी मदद ली जा रही है।
उन्होने सभी से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु लॉकडाउन व सोशल डिस्टैंसिंग का कड़ाई से अनुपालन करने की अपेक्षा की है । उन्होने समस्त पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षओं से भी पेट्रोलिंग बढ़ाने तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से जनता को लॉकडाउन अवधि में अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने तथा सोशल डिस्टैंसिंग के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये है।