कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस जन सेवा में ख़ाकी वर्दी की जगह नीले रंग की वर्दी में दे रही है सहयोग

नोएडा। कोविड-19 को लेकर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस आम जनता के बीच सहयोग देने में तत्पर है। साथ ही साथ पुलिस अन्य सेवाएं जनता के बीच पहुंचा रही है। बता दें कि कमिश्नरेट पुलिस कोरोना वायरस के मरीजों को अस्पतालों में पहुंचाने और ले जाने में भी एक अहम रोल अदा कर रही है। अस्पतालों के टीमों के साथ पुलिस मदद  कर रही है।



इस बीच पुलिस कर्मियों के लिए नीले रंग के हैजमेट मुहैया कराया गया है। स्पष्ट है कि इस सेवा के दौरान पुलिस का खाकी रंग नीले रंग की वर्दी में साफ देखा जा रहा है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बीती रात ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने इस बाबत दो तस्वीर भी शेयर किया है जिसमें एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम के साथ पुलिस कर्मी खड़े दिखाई दे रहे हैं ।


बता दें कि अब तक कमिश्नरेट पुलिस द्वारा तकरीबन 45000 लोगों तक सहयोग पहुंचाया जा चुका है तो 80,000 किलोग्राम से अधिक राशन सामग्री का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया जा चुका है। देखा जाए तो कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अब तक बुजुर्गों को घर तक दवा पहुंचाने से लेकर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने तक व छात्राओं को दूसरे प्रदेशों तक छोड़ने में मदद पहुंचाया जा चुका है। कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा लॉकडाउन में मानवीय सराहनीय कार्य की भूरी -भूरी प्रशंसा भी की जा रही है।