कमिश्नर आलोक सिंह ने किया पुलिस लाईन में डिसइंफेंकसन टनल का उद्घाटन

**    पुलिस कमिश्नर  ने ग्रेटर नोएडा पुलिस लाइन में डिसइन्फ़ेक्शन टनल का किया उद्घाटन



 नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित पुलिस लाइन में स्थापित disinfection tunnel का उद्घाटन आज अपरान्ह में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह द्वारा किया गया। इस टनल को Ace group द्वारा स्पॉन्सर किया है, इससे कोरोना के ख़िलाफ़ जंग लड़ रहे पुलिस, प्रशासन और सफ़ाई कर्मचारियों तथा कोरोना वोरियर्स आदि को बहुत सहूलियत मिलेगी। 


ग़ौरतलब है कि कल ही Ace group ने नोएडा अथॉरिटी में भी एक ऐसी ही टनल को लगवाया था जिसका उद्घाटन सीईओ रितु माहेश्वरी द्वारा किया गया था। समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए Ace group आगे और टनल भी शहर के मुख्य स्थानों पर लगवाएगा। 
 Ace group के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय चौधरी ने बताया कि Ace group संकट की इस घड़ी में सरकार और देशवासियों के साथ खड़ा है। Ace group सरकार और प्रशासन के साथ निरंतर सम्पर्क में है और कोरोना वोरियर्स को हर संभव सहूलियत पहुँचने के लिए Ace ग्रुप प्रतिबद्ध है। 


उन्होंने बताया कि आने वाले दिनो में भी सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर कई ऐसी योजनाए बनाई जा रही है जिससे देश से कोरोना को भगा सकें। 
 ग़ौरतलब है कि Ace ग्रुप इस वक्त 1500 मजदूरों के रहने- खाने की व्यवस्था कर रहा है । इसके अलावा कम्यूनिटी किचन में भी योगदान कर रहा है। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।