जनपद गौतम बुद्ध नगर में सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों को खोलने पर लगा प्रतिबंध


नोएडा। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जनपद गौतमबुद्ध नगर में बड़ी संख्या में हॉटस्पॉट तथा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमित मामला को देखते हुए आज जनपद गौतमबुद्ध नगर के संपूर्ण क्षेत्र में कार्यालयों को खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।


जिलाधिकारी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जनपद गौतमबुद्ध नगर के संपूर्ण क्षेत्र में कोई भी नया कार्यालय, इकाई, प्रतिष्ठान अथवा सेवा चाहे वह केंद्र सरकार की हो या राज्य सरकार की हो या अर्ध सरकारी हो या निजी क्षेत्र की हो,  प्रारंभ नहीं की जाएगी।


उन्होंने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में प्रोटोकाल एवं लॉक डाउन का पालन पूर्वक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में  बड़ी संख्या में हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं तथा कोविड-19 के संक्रमित होने के कारण अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।