रिपोर्ट : शराफत खान
कासगंज। हरियाणा में फंसे लोकडाउन में मजदूर पांच दिन में आज सोरों पहुंचे हैं। वे हरियाणा में काम करते थे। गरीब मजदूर १५ लोगों ने अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए पैदल ही भूखे - प्यासे ही चलने का फैसला किया।
आज सभी लोग सोरों पहुंचे हैं। आज रात तक सब अपनी अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे। उनका कहना है कि हमारी मदद सरकार नहीं की। हरियाणा से पढ़ने वाले छात्रों को उनके परिवार से मिलाया। हम गरीब मजदूरों की कोई फ़िक्र नहीं है। हमने चार दिन भूखे रहकर काटे हैं। हमने सरकारी मोबाइल नंबरों पर कोल भी किया, लेकिन हमारी मदद करने के लिए कोई भी नहीं पहुंचा। पुलिस भी हम सब को मार कर अंदर कर देती थी। हमने उनलोगों से भी कहा कोई सुनवाई नहीं हुई, न हमको घर जाने देते, न खाना देते। चार दिन भूख से परेशान होकर बाद मौका देख निकल आये। अब अपने परिवार में रहकर मिलजुल कर खाना खायेंगे। हमको बदायूं पहुंचना है।