हाईटेक गौतमबुद्ध नगर में शराब तस्करी की धंधा जोरों पर, पुलिस ने मिलावट कर बेचने वाले 2 तस्कर दबोचे

नोएडा। हाईटेक गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब तस्करी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लॉकडाउन पर प्रतिबंधित शराब को खपाने के लिए तस्कर कई नीतियों के तहत काम कर रहे हैं। कहीं तो शराब बनाने की भट्टी पकड़े जा रहे हैं, तो कहीं नकली शराब बनाने का मामला सामने आ रहा है, तो कहीं तस्करी करने के मामले। पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी है, लेकिन शराब खपाने के तिकड़मबाज अपनी योजनाओं को अमलीजामा देते जा रहे हैं।



आज थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा कच्ची शराब में यूरिया मिलाकर अपमिश्रण कर उसकी तीव्रता बढाकर अवैध रूप से बेचने वाले 2 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शराब तस्कर रितिक पुत्र लक्ष्मी नारायण नि0 ग्राम थाना ईकोटेक तृतीय गौतमबुद्धनगर तथा नवीन पुत्र अजयपाल नि0 ग्राम सुनपुरा थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर है।


उसे ग्राम तिलपता कन्टेनर डिपो के पास से एक मोटर साइकिल,10 लीटर सफेद कच्ची शराब तथा एक किलोग्राम यूरिया के साथ  गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध मु0अ0स0 306/20 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम दर्ज किया गया है। उनसे एक मो0सा0 बगैर कागजात के नं0 यूपी 16 बी एक्स 3405 बरामद हुआ है।