नोएडा। आज गौतमबुद्ध नगर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट मिलने पर कुल संख्या बढ़कर 98 पहुंच गई है। यह मरीज ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चेरी काउंटी हाउसिंग सोसायटी में मिला है। उस सोसाइटी को 3 मई रात्रि 12:00 बजे तक के लिए सील लगा दिया गया है।
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर घर-घर सर्वे करने में जुट गई है तथा यहां सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को सोसाइटी से बाहर आने तथा जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही सोसाइटी के लोगों का सीलिंग व लॉकडाउन में नियमों का कठोरता से पालन करना होगा।