गौतमबुद्ध नगर के तीनों विधायकों ने मुख्यमंत्री केयर फंड को दिए 2 करोड़ 90 लाख की राशि


नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के तीनों संपन्न विधायकों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कोविड-19 केयर फंड में दो करोड़ 90 लाख राशि दी है। इनमें नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने 10000000 रुपए, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने 10000000 रुपए और दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर ने ₹9000000 दिए हैं।


नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने 4 माह की बेसिक सैलरी प्रधानमंत्री केयर फंड में पहले ही दे चुके हैं, जबकि जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने 4 माह का मूल वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में पहले ही दे चुके हैं, जबकि तेजपाल सिंह नागर ₹10,00000 पहले ही जमा करा चुके हैं।


कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण जनपद गौतमबुद्धनगर के तीनों विधायक तत्परता के साथ आगे आए हैं।  नोएडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पंकज सिंह ने अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए की धनराशि कोविड-19 के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष को दिया है। वे अपने 4 माह का वेतन भी इस महामारी के लिए देने की घोषणा की है।


जेवर विधानसभा क्षेत्र के धीरेंद्र सिंह ने विधायक निधि से  1 करोड़ रुपए की धनराशि कोविड-19 मुख्यमंत्री फंड में देने की घोषणा की है।


दादरी विधानसभा क्षेत्र  के विधायक तेजपाल सिंह नागर ने अपनी विधायक निधि से 90 लाख रुपये की धनराशि कोविड-19 मुख्यमंत्री फंड को देने की घोषणा की है। इसके संबंध में  विधायक के द्वारा संबंधित पत्र मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराया है। इससे पूर्व भी विधायक के द्वारा अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए की धनराशि इस फंड में उपलब्ध कराई गई है।