नोएडा। आज गौतमबुद्ध नगर की फायर सर्विस यूनिट द्वारा सात फायर टेंडरो के माध्यम से जनपद के 50 स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इस प्रकार प्रारम्भ से अब तक 272 स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा चुका है। यह जानकारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने दी है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने वाला एक दृश्य सामने आया, जब सेक्टर 76 नोएडा की आवासीय सोसाइटी आम्रपाली प्रिंसले के निवासियों द्वारा सैनिटाइजेशन कर रहे अग्निशमन कर्मियों के ऊपर न केवल पुष्प वर्षा की, अपितु तालियां बजाकर सभी का उत्साहवर्धन भी किया।
आज जिन भवनों और परिसरों में सैनिटाइजेशन किया गया, उनका विवरण निम्नवत है-
1) आवासीय सोसायटी सेक्टर15
2)सेक्टर 15 मार्किट
3)सेक्टर 27 ए ब्लॉक
4)सेक्टर 27 सी ब्लॉक
5)डीएम कैंप कार्यालय सेक्टर 27
6)आवासीय सोसाइटी सेक्टर 28
7)कैलाश अस्पताल सेक्टर 27
8) नोएडा क्लब सेंटर सेक्टर -27
9)सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय ग्रेटर नोएडा
10) सहायक पुलिस आयुक्त आवास ग्रेटर नोएडा
11)एसडीएम जेवर कार्यालय
12)एसडीएम जेवर आवास
13) गंधर्व रेजिडेंसी आवासीय सोसाइटीओमेगा वन ग्रेटर नोएडा
14)इंजीनियर पार्क ओमेगा वन
15)ब्लैक गोल्ड आवासीय सोसायटी ओमेगा वन
16)जलवायु विहार आवासीय सोसायटी ओमेगा फोर
17)एचएससीसी आवासीय सोसायटी P4
18)आम्रपाली लेजर वैली अपार्टमेंट ग्रेटर नोएडा 858 विलाज
19)ब्लॉक बी एवं ब्लॉक सी आवासीय कॉलोनी सेक्टर 50
20)ग्राम नवादा रसूलपुर मार्केट सेक्टर 62
21)ग्राम बहलोलपुर के अंदर एवं बाहर की मेन रोड पर सेक्टर 71
22)शक्ति कुंज आवासीय सोसायटी सेक्टर 62
23)आम्रपाली प्रिंसले आवासीय सोसायटी
24)पारस टियरा आवासीय सोसायटी सेक्टर 137
25)लाजिक्स ब्लॉसम काउंटी आवासीय सोसायटी सेक्टर 137
26)नोएडा गुलमोहर गार्डन आवासीय सोसायटी सेक्टर 44
27)सेक्टर 76 के रोड पर
28)एटीएस द्वितीय आवासीय सोसायटी सेक्टर 51
29) रजत बिहार आवासीय सोसाइटी सेक्टर- 62
30) एचसीएल का कॉलिंग सेंटर सेक्टर-59 नोएडा
31) अमर उजाला सेक्टर 59
32) डिजाइनर अपार्टमेंट सेक्टर 62
33)शिव कला लग्जरी अपार्टमेंट सेक्टर 62
34)यूनिटेक होरिजन सोसाइटी पाई 2
35)हिंदुस्तान पैट्रोलियम सोसाइटी पाई 2
36)दिल्ली पुलिस सोसायटी पाई 2
37)ज्योति किरण सोसायटी पाई 2
38)एल्डिको ग्रीन मीडोज सेक्टर पाई वन व टू
39)एल्डिको आर्केडिया सेक्टर पाई वन व टू
40)बी एस एफ सोसाइटी सेक्टर पाई वन व टू
41)आईटीबीपी सोसाइटी सेक्टर पाई 1 व 2
42)पारस दीप सोसाइटी सेक्टर पाई वन व टू
43)नेहा अपार्टमेंट सेक्टर पाई वन व टू
44)जामिया अपार्टमेंट सेक्टर पाई वन व टू
45)प्रसार कुंज अपार्टमेंट सेक्टर पाई वन व टू
46)अंबे भारतीय अपार्टमेंट सेक्टर पाई वन व टू
47)मीनाक्षी अपार्टमेंट सेक्टर पाई वन व टू
48)खुशबू अपार्टमेंट सेक्टर पाई वन व टू
49)सूचना विज्ञान अपार्टमेंट सेक्टर पाई वन व टू
50)फायर स्टेशन फेज टू।