नोएडा। फायर ब्रिगेड द्वारा कोरोना महामारी ने निपटने के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल 2020 से जनपद गौतम बुद्ध नगर में दो हाई प्रेशर वाटर मिस्ट के माध्यम से विभिन्न भवनों व परिसरों में कोविड 19 से बचाव हेतु केमिकल स्प्रे कर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ़ायर विभाग द्वारा अगले कई दिनों तक प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित स्थानों पर लगातार सैनिटाइजेशन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आज जिन भवनों और परिसरों सैनिटाइजेशन गया उसमें पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर 108, ए टी एस विलेज, सेक्टर 93, गोल्फ़ सफायर ace ग्रुप, सेक्टर 159 पुलिस कार्यालय, सूरजपुर संजीवनी हॉस्पिटल, अल्फा-1, आवासीय भवन, अल्फा-1, आवासीय भवन, जेटा-1, ए टी एस टॉवर, गामा-1, पुलिस लाईन आवासीय क्षेत्र संजीवनी हॉस्पिटल, गामा-1 शामिल रहे।