रिपोर्ट : अनेश कुमार
एटा। बालरोग विशेषज्ञ डॉ० हरिओम गुप्ता के यहां बेची जा रही हैं नकली दवाइयां। मरीज की शिकायत पर प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर संवैधानिक कार्यवाही के दिए आदेश। वहीं वहां मौजूद कईं मरीजों ने बताया कि डॉक्टर साहब जो दवाएं लिखते हैं, मेडिकल संचालन दवाएं बदल कर देता है, जिससे मरीजों को आराम नहीं मिलता है, व दवाइयों के रूपये भी अतिरिक्त होते हैं।
मरीज जब दवाईयां का बिल मांगते हैं, तो मेडिकल संचालक झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है। आए दिन होती रहती है मरीजों व मेडिकल संचालक के बीच नोंक झोंक। सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने मेडिकल संचालक आरोपी ब्रजेश वर्मा को लिया हिरासत में।
अगर प्रशासन अच्छे से जांच पड़ताल करे शहर में ऐसे कई मेडिकल स्टोर हैं जहां बेची जाती हैं नकली दवाइयां और नहीं देते हैं कोई भी बिल।