एटा में एसएसपी के निर्देश पर सीओ सिटी सड़क पर उतरे


**   एसएसपी के निर्देश के बाद सीओ सिटी ने भी दिखाई शक्ति


रिपोर्ट : अनेश कुमार



एटा। एसएसपी सुनील कुमार सिंह के शक्ति से निपटने के निर्देश से सीओ सिटी राजकुमार सिंह ने सब्जी मंडी के पास जीटी रोड पर अनावश्यक घूमते हुए लोगों का चालान किया व कईं वाहन को सीज किया। साथ ही कुछ लोगों  को हिदायत देकर छोड़ा,। उनके साथ कोतवाली नगर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह व यातायात प्रभारी बचन सिंह शाक्य भी रहे साथ मौजूद।