एटा में 5 मौतों पर एसएसपी ने किया खुलासा

रिपोर्ट : अनेश कुमार


**   एसएसपी ने 24 घण्टे में ही किया पांच लोगों की रहस्यमय मौत का खुलासा



एटा। कोतवाली नगर के श्रृंगार नगर में पांच लोगों की मौत में मामले में एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने जारी किया बयान। एसएसपी  सुनील कुमार सिंह ने ब्यान में बताया है कि चार लोगों की विषैले पदार्थ को खाने से हुई है मौत, पांच वे एक साल के बच्चे के मुंह को हथेली से दबाकर की गई निर्मम हत्या।,महिला ने तीनों  को खाने में विषैला पदार्थ देकर बाद में खुद सल्फास खाकर और हाथ की ब्लेड से नस काटकर दी जान,  जारी वीडियो में बताया गया। सभी की पुलिस कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। एसएसपी ने पुलिस की 6 टीमों को लगाया गया है। पांचों शवों के पोस्टमार्टम को तीन डॉक्टरों ने पैनल किया। पोस्टमार्टम में चार लोगों ने खाना खाया है। 5 वीं महिला ने खाना नहीं खाया है,पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी भी कराई गई है। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है।