अजय यादव
एटा। अवैध शराब एवं लॉकडाउन उल्लंघन के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 7 अभियुक्त गिरफ्तार, 73 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य अवैध शराब की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण यह रहा।
थाना निधौली कला
थाना निधौली कला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त को विद्याराम के भट्टा से 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना निधौली कला एटा पर मु0अ0स- 127/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*ल
1- रवेंद्र पुत्र वीरपाल निवासी किशनपुर थाना निधौली कला एटा।
बरामदगी
1- 05 लीटर कच्ची शराब बरामद।
थाना निधौली कला
थाना निधौली कला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त को विद्याराम के भट्टा से 05 लीटर कच्ची शराब* के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना निधौली कला एटा पर मु0अ0स0- 128/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- राकेश पुत्र वीरपाल निवासी किशनपुर थाना निधौली कला एटा।
बरामदगी
1- 05 लीटर कच्ची शराब बरामद।
थाना निधौली कला
थाना निधौली कला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो शातिर अभियुक्तों को विद्याराम के भटटे से 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना निधौली कला एटा पर मु0अ0स0- 129/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1- प्रमोद पुत्र महेश निवासी किशनपुर थाना निधौली कला एटा।
बरामदगी
1- 05 लीटर कच्ची शराब बरामद ।
थाना सकरौली
थाना सकरौली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त को ग्राम टीमरुआ के पास से 18 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सकरौली एटा पर मु0अ0स- 58/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- कृपाल सिंह पुत्र लायक सिंह निवासी शाहनगर थाना सकरौली एटा।
बरामदगी
1- 18 लीटर कच्ची शराब बरामद।
थाना मिरहची
थाना मिरहची पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर अभियुक्तों को ग्राम बुड्ढेना नये विधुत पोल के नीचे यशवीर के खेत के पास काली नदी के किनारे से 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मिरहची एटा पर मु0अ0स- 73/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम, 188, 269 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता*
1- जान मोहम्मद पुत्र करू खां निवासी लोधमई थाना मिरहची एटा।
2- छोटेलाल पुत्र गंगा राम ख्वाजीपुर थाना मिरहची।
3- शिब्बा उर्फ शिवप्रताप अमीरपुर मिरहची एटा।
प्रकाश में आए अभियुक्तों का नाम पता
1- सचिन कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह लोधमई थाना मिरहची।
2- हरवेश पुत्र कृपाल सिंह निवासी अमीरपुर मिरहची एटा।
बरामदगी
1- 40 लीटर कच्ची शराब बरामद।