दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर पर डीएम के आदेश पर सीमा सील करने पर लगी भीषण जाम

गाजियाबाद। डीएम गाजियाबाद के सख्त आदेश पर  दिल्ली यूपी बॉर्डर पर सीमा सील किये जाने से आज सुबह-सुबह भीषण जाम लग गई। यह जाम कई किलोमीटर तक देखा गया। डीएम के अनुसार गाजियाबाद से लौटे 6 लोगों में कोरोना संक्रमित पाया गया है।



दिल्ली- एनसीआर के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गाजियाबाद में 24 घंटे के भीतर 16 लोगों में कोरोना संक्रमित पाया गया है, जबकि गौतम बुद्ध नगर में अब तक 100  कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। गाजियाबाद में 4 मार्च को पहला मामला सामने आया था। अब तक कुल 46 लोगों में संक्रमित पाया गया है। दिल्ली में 2081 मामले हैं और 24 घंटे में 78 मरीज मिले हैं।