दादरी के कठेहरा निवासियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराए 78,456 रुपये की सहयोग राशि

नोएडा। आज दादरी ब्लाक के कठेहरा गाँव के सभी ग्रामवासियों के सहयोग से 78,456 रु की सहयोग राशि एकत्रित करके कोरोना पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में स्टेट बेंक ऑफ इंडिया दादरी स्थित बैंक मैनेजर श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव को जमा करायी गयी।



बताया गया है कि पिछले तीन दिन से लगातार मेहनत करके इस आपदा की घड़ी में कठेहरा गाँव के लोगों ने तन मन धन के साथ यह राशि एकत्रित कर सहयोग किया है। बुज़ुर्गों ने बताया कि पिछले काफ़ी समय पहले भी कठेहरा ग्रामवासियों के प्रेरणास्रोत स्वर्गीय बाबा राजा राव उमराव सिंह (महान क्रांतिकारी) ने अंग्रेजो के ख़िलाफ़ लडाईयां लड़कर आज़ादी दिलाकर देश कि सेवा की थी। उनके  संस्कारो पर चलकर सभी ग्रामवसियों ने भी भारत देश की सेवा करने का  सौभाग्य मानकर कोरोनो को भगाने में मदद की है।  इस मौके पर मास्टर लज्जाराम भाटी, जिले सिंह भाटी(दरोग़ा),  मेम्पाल भाटी, महेश भाटी बाबूजी, अरुण भाटी आदि उपस्थित रहे।