बुलंदशहर। बीती देर रात बीबीनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक बिजेंद्र पाल की गोली लगने से मौत हो गई. थाने में ही तैनात दरोगा नरेंद्र की सर्विस रिवॉल्वर से गोली चली है. पुलिस ने आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी दरोगा एक स्थानीय अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया और अस्पताल से यह कहकर वापस लौट गया कि वह कुछ पैसों की व्यवस्था कर आ रहा है लेकिन वह नहीं पहुंचा और फरार हो गया बाद में इलाज के दौरान विजेंद्र पाल की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद भाग रहे आरोपी दरोगा को पुलिस टीम ने गाज़ियाबाद से गिरफ़्तार कर लिया है. आरोपी दरोगा सर्विलांस की मदद से गिरफ़्तार हुआ। बताया जा रहा है कि आरोपी दरोगा मृतक उपरीक्षक के कमरे में शौच करने के लिए गया था. इस दौरान आरोपी मृतक के पेट में गोली लगी थी. वही इलाज के दौरान उपरीक्षक की मौत हो गई।
इस सूचना के बाद SSP समेत जनपद के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस घटना की बारीकी से जांच में जुटी हुई है.