रिपोर्ट : अजय यादव
एटा। 4 दिन पूर्व थाना जलेसर क्षेत्र में हुई भतीजे की हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी चाचा को गिरफ्तार लिया गया है। घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा - कारतूस भी बरामद हुआ है।
दिनांक 24.04.2020 को वादी चंद्रबहादुर पुत्र चन्दन सिंह निवासी ग्राम उमराव नगर थाना जलेसर एटा द्वारा थाना जलेसर पर इस आशय सूचना दी गयी कि दिनांक 24.04.2020 को ही जमीनी विवाद के चलते वादी के भाई चंद्रजीत, उसके पुत्र दिव्यास तथा चंद्रजीत की पत्नी बेबी ने वादी के पुत्र रजित तथा रंजीत को घेरकर उनके ऊपर फायरिंग कर दी जिससे वादी के पुत्र रजित की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई तथा रंजीत गम्भीर रूप से घायल है। इस सूचना पर थाना जलेसर पर मुअसं- 143/20 धारा 302, 307, 323, 34 भादंवि बनाम चंद्रजीत, दिव्यास तथा बेबी पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त चंद्रजीत पुत्र चन्दन सिंह यादव निवासी ग्राम उमराव नगर थाना जलेसर, एटा है।