नोएडा। कोरोना वैश्विक महामारी में देश में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो देश सेवा में लगे हुए उन लोगों को परेशान कर रहे हैं तथा उन पर हमला भी कर रहे हैं। इस बाबत भारतीय किसान संगठन ने अपनी प्रतिक्रिया जारी कर कहा कि यह राष्ट्र के हित में सही नहीं है और इस पर रोक लगनी चाहिए तथा कड़ाई से नियम का पालन करना चाहिए तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष परविंदर यादव ने कहा कि इस समय देश सेवा में जुड़े लोग अपनी जान की बाजी लगाकर हम लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं। उनमें डॉक्टर एवं पुलिस ,सफाई कर्मी, एंबुलेंस ड्राइवर , जरूरत के सामानों की पूर्ति करने वाले डिलीवरी वालों एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के कई चैनलों पर कुछ लोगों के द्वारा धमकियां भी दी गई है। आए दिन बदसलूकी और दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इसकी भारतीय किसान संगठन घोर निंदा करता है।
अभी कुछ समय पहले मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ हुई घटना और आज बरेली पुलिस के साथ हुई घटना व इंदौर में डॉक्टरों के साथ हुई घटना इन सभी घटनाओं को देखते हुए भारतीय किसान संगठन, प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अनुरोध किया है कि इन घटनाओं पर संज्ञान लेकर कठोर से कठोर कदम उठाए जाएं जिससे हमारी सुरक्षा में लगे हुए जीवन रक्षक योद्धा का सम्मान और अभिमान बचा रहे और वह हमारी रक्षा व सुरक्षा अभिमान के साथ करते रहे।