रिपोर्ट-राजनारायन सिंह चौहान
मैनपुरी/बेवर। कोरोना वायरस जैसी महामारी के खतरे के बीच भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में कस्बा बेवर की पुलिस दिन रात मेहनत करते बेवर इंस्पेक्टर जसवीर सिंह सिरोही पुलिस बल के साथ लॉक डाउन का पालन कराने हेतु कस्बा की गलियों व मोहल्ले में जाकर पुलिस भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान लोग अपने घरों की छतों और खिड़कियों से पुलिस को निहारते हुए उनके कार्य की सराहना की और उन पर गुलाब के पुष्प की बारिश की। पुराना बाजार मोहल्ला आदि लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा बधाई दी।
वहीं कस्बा की गली में सरित कांत भाटिया चेयरमैन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस की टीम को तिलक लगाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर भी गिफ्ट किए।
इस मौके पर के कार्यकर्ता. सरित कांत भाटिया चेयरमैन
प्रमोद गुप्ता, महेश श्याम वर्मा, विशाल गुप्ता, अशोक गुप्ता, चौपाल सिंह चौहान, आकाश मिश्रा, सुनील मिश्रा, विकास सैनी,, सत्यम सैनी आदि लोग मौजूद रहे।