नोएडा। सरकार द्वारा आदेश जारी होने के साथ ही बीती रात 12:00 बज कर 1 मिनट से टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूली शुरू कर दिया गया है।
ग्रेटर नोएडा के दादरी टोल प्लाजा व ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे व एनएच 91 पर बने टोल प्लाजा पर वाहनों की भीड़ देखी गई। वहीं चालकों और टोल प्लाजा कर्मचारियों के बीच टोल टैक्स की बढ़ी दर को लेकर विवाद भी बढ़ने की खबर मिली है। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण किया और चालको को समझा-बुझाकर टोल टैक्स देने को राजी किया। एनएचएआई और सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर यह टोल वसूली हुई शुरू।