नोएडा। आज इस वैश्विक महामारी कोविड-19 जैसी बीमारी जो बहुत ही घातक बीमारी है। इस बीमारी के कारण सैकड़ों दिहाडी मजदूर व रोजमर्रा के कार्य करने वाले मजबूर व मजदूर भूखे मरने की की कगार पर आ गए हैं। इसी को देखते हुए बाबा गुरूसहाय मंदिर हाजीपुर में भाकियू भानु के गौतमबुद्धनगर ज़िला संयोजक रामकेश चपराना व उनकी टीम ने बाबा गुरूसहाय की रसोई के नाम से जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए खाने की व्यवस्था सुचारू रूप से लगातार चला रखी है।
भण्डारे में रोज़ाना अलग अलग तरह का खाना तैयार किया जाता है। शुरू के दिन पूड़ी शब्ज़ी, अगले दिन चावल छोले तीसरे दिन रोटी शब्ज़ी एक दिन राजमा चावल, दाल चावल और फिर शब्ज़ी पूड़ी इसी तरह अलग अलग डिस बनाई जाती हैं। आज दसवाँ दिन है।
प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान ने बताया कि आज जरूरतमंद लोगों के लिए यह श्री बाबा गुरू सहाय की रसोई वरदान सिद्ध होती जा रही है। ज़िला संयोजक चौधरी रामकेश चपराना ने बताया कि सभी के मुँह पर मास्क या कपड़ा ढके होते हैं व सोशल डिसटेंस का पूरा पालन किया जा रहा है। जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रतिदिन की तरह दिहाड़ी मजदूर व असहाय व्यक्तियों को प्रति दिन खाना खिलाया जा रहा है जो हमारा उद्देश्य है कि आस-पास कोई भूखा ना रहे और उन्होंने कहा कि यह भंडारा रोज़ाना सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक लॉकडाउन के दिनों तक यथावत चलता रहेगा।