रिपोर्ट : नितिन कुमार
अलीगढ़। आज बेटिया किसी से पीछे नहीं है। पिता की अर्थी को कंधा देते हुए आंसू बहा रही बेटियों की यह तस्वीर लोगो को एक बार सोचने पर मजबूर जरूर कर देगी। लॉकडाउन की बंदिशों ने एक गरीब का जीवन छीन लिया तो इन बेटियों के सिर से पिता का साया।
टीबी के मरीज अलीगढ़ निवासी संजय की हालत खराब हुई लेकिन आर्थिक अभाव और लॉकडाउन की बंदिशों ने इलाज से वंचित कर दिया और विगत दिवस उनकी मौत हो गई ।गरीबी तो हमेशा से असंख्य लोगों के अरमानों और जिंदगियों का गला घोंटती रही है, अब लॉकडाइन (हालांकि ये जरूरी भी है) के हालात मुश्किलें और बढ़ा रहे हैं। अलीगढ़ की यह तस्वीर लोगो को एक बार सोचने पर जरूर मजबूर कर देगी जब एक बीमार पिता के निधन पर कोई आगे नहीं आया तो बेटियों ने ही आगे बढ़कर पिता की अर्थी को कन्धा दिया।