आज से शुरू होगा एटा में राशन सामग्री का वितरण

रिपोर्ट: अजय यादव


एटा। जिला पूर्ति अधिकारी ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि शासन द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी की समस्या के दृष्टिगत अन्त्योदय योजना के समस्त कार्डधारक तथा पात्र गृहस्थी योजना के अन्तर्गत समस्त मनरेगा जाॅब कार्डधारक, श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक एवं नगर क्षेत्र में पंजीकृत दिहाडी मजदूरों के भरण-पोषण की उत्पन्न होने वाली समस्या की सम्भावना के दृष्टिगत माह अप्रैल 2020 में दिनांक 01.04.2020 से निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा।



उपरोक्त के अतिरिक्त अवशेष अन्य पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को पूर्व की भाॅति नकद मूल्य पर पूरे माह राशन प्राप्त होगा। जिलाधिकारी के आदेश पर उचित दर दुकानवार नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाई गयी है जिनके द्वारा निःशुल्क राशन का वितरण अपनी उपस्थिति में कराया जाएगा तथा राशन वितरण के समय अनिवार्य सोशल डिस्टंसिंग का अनुपालन भी कराया जाएगा। उचित दर विक्रेता द्वारा दुकान पर साबुन एवं पानी की पर्याप्त मात्रा रखी जाएगी तथा कार्डधारकों के हाथ धुलवाने के पश्चात् ही ई0पाॅस पर बायोमेट्रिक ट्रांजेक्शन किया जाएगा। नोडल अधिकारी द्वारा आवश्यकता के अनुसार स्थानीय पुलिस बल का भी सहयोग लिया जा सकता है।


अतः उपरोक्त श्रेणी के समस्त कार्डधारकों से अनुरोध है कि वितरण के दौरान अपने राशनकार्ड के साथ-साथ निःशुल्क राशन हेतु लेकर दुकान पर उपस्थित हों। उचित दर दुकान पर एक साथ एकत्रित न हों, हाथ धुलने के पश्चात् ही मशीन पर अगूंठा निशानी मैच करावें एवं वितरण कार्य में विक्रेता तथा नोडल अधिकारी को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।