8 वर्षीय बच्ची के साथ 14 वर्षीय नाबालिक बालक ने किया रेप, गिरफ्तार कर बाल संरक्षण केंद्र भेजा

 नोएडा।  थाना दनकौर क्षेत्र में एक  8 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ एक 14 वर्षीय नाबालिग बालक द्वारा बच्ची की मां के पास से बच्ची को टाफी दिलाने  को ले जाकर बच्ची के साथ बलात्कार करने की घटना कारित की गयी है।



पुलिस ने मु0अ0स0 196/2020 धारा 376/342 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। दोनो परिवार आपस मे करीब 5 वर्ष पूर्व से परिचित थे तथा आपस में एक दूसरे के घर आना जाना था। बालक व बालिका दोनो आपस मे साथ साथ खेलते भी थे जिस कारण पीडिता की मां द्वारा बालक  पर विश्वास करके उसके साथ टॉफी लेने के लिए भेज दिया और उसके द्वारा उक्त घटना कारित की गई।


दोनो के घर भी नजदीक है। अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त बालक को बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा अपने संरक्षण मे लिया गया। शेष आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।