नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्येमिक शिक्षा बोर्ड- (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जारी अटकलों के बीच स्पष्ट किया है कि 29 विषयों के लिए परीक्षा बाद में आयोजित करने की उसकी योजना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी बीच एक अधिकारी ने कहा कि सीबीएसई की दसवीं बोर्ड की बची हुईं परीक्षाएं अब नहीं होंगी। केवल दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में तनाव के चलते रद्द हुई परीक्षाओं को ही दोबारा कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 12वीं के बचे हुए 12 विषयों में केवल महत्वपूर्ण परीक्षाएं ही ली जाएंगी।
कहा गया है कि हालात सामान्य होते ही कॉपियों के जांचने का काम शुरू हो जाएगा. सीबीएसई के मुताबिक, कॉपियां जांचने और रिजल्ट के आने में अभी कम से कम ढाई महीने लगेंगे. सबकुछ लॉकडाउन की स्थिति पर निर्भर करेगा। इस बाबत पत्रकारों के प्रश्न पर सीबीएसई सचिव ने कहा है, ‘’अध्यापक और बच्चे दोनों के लिए ऑनलाइन शिक्षा नई व्यवस्था है। ऐसे तनाव तो आएगा ही, लेकिन सीबीएसई अध्यापकों को ऑनलाइन शिक्षा के दौरान रचनात्मकता को बढ़ाने की सलाह दे रहा है, ताकि बच्चे तनावग्रस्त न हो। पैरेंट्स भी घर पर इसे दूर करने में मदद करें। ’