नोएडा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जनपद गौतमबुद्ध नगर में एक बड़ी पहल की है। विधायक ने रबूपुरा में अपने कार्यालय को कोरोना वायरस के खिलाफ वॉर रूम में तब्दील कर दिया है। जेवर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव, कस्बा और सेक्टर से लाइव सूचनाएं इस वॉर रूम को मिल रही है।
उपरोक्त सूचनाएं संबंधित विभागों को प्रेषित किया जाएगा। यहां लगभग 500 आदमी पूरी जेवर विधानसभा पर नजर रखेंगे और प्रत्येक गांव में लगभग 50 वॉरियर्स बनाए जाएंगे, जो गलियों में जाकर सूचनाओं का संग्रह कर विधायक तक एडमिन के माध्यम से भेजने का कार्य करेंगे।
कोई गरीब 21 दिन के लॉक डाउन में गांव में भूखा न रहे, किसी भी व्यक्ति, पशु पालक, किसान व मजदूर को कोई तकलीफ ना हो। इन्हीं सब समस्याओं के लिए सहयोग की अपील की गई है।