नोएडा। आज थाना सैक्टर 39 पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गली न. 2 छलैरा सैक्टर 44 नोएडा से 5 शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लूट के 1,40,000 रूपये नगद व लूटे गये पैसे से खरीदी गयी एक टीवीएस जूपिटर स्कूटी , दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक पहचान पत्र , एक पासपोर्ट व अलग-अलग बैक के एटीएम व 2 चाकू बरामद हुए हैं।
पुलिस के गहन पूछताछ पर उन्होंने बताया कि हम लोगो का एक गिरोह है। हम लोग रैकी कर योजनाबद्ध तरीके से पैसे /मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते हैं और लूट एवं लूट के सामान को बेचकर मिले पैसे को आपस में बराबर -बराबर बाँट लेते है।
पुलिस ने बताया कि 19 मार्च की रात्रि 10 बजे के लगभग ग्राम छलैरा सैक्टर 44 नोएडा शौचालय के पास से एक व्यक्ति के सिर में पत्थर मारकर उससे लूट की गयी थी । इसी लूट के 1,40,000 रू0 नगद व उन्ही पैसे से खरीदी गयी एक टीवीएस जूपिटर स्कूटी , एक मोबाइल फोन, पहचान पत्र , आधार कार्ड , पासपोर्ट व एटीएम बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मौ0 वकील अंसारी पुत्र इसरायल अंसारी नि0 एफ-34 जे जे कालोनी सैक्टर 9 थाना सैक्टर 20 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर मूल पता ग्राम औदी जिला बलिया ।
2-असगर पुत्र फारूख अंसारी नि0 एफ-33 जे जे कालोनी सैक्टर 9 थाना सैक्टर 20 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर मूल पता प्लासी थाना अररिया जिला अररिया बिहार ।
3-रवि शर्मा उर्फ पगला पंडित पुत्र पिताम्बर शर्मा नि0 गांव तिवी बुखारी थाना रंगीया गोवहाटी असम हाल पता गुर्जर का मकान आईटीआई इंस्टीटयूट ग्राम झुण्डपुरा थाना सै0 24 नोएडा ।
4-आशिक पुत्र मौ0 तफेजल नि0 ग्राम किस्मत ख्वास थाना तरआबाडी जिला अरडिया बिहार हाल पता एफ-33 के सामने सै0 9 थाना सैक्टर 20 नोएडा ।
5-पुनियानन्द शाह पुत्र उग्धन लाल शाह नि0 कुशीयर थाना अररिया जिला अररिया बिहार हाल पता जे.जे. कालोनी थाना सैक्टर 20 नोएडा।
आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 1197/19 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा
2-मु0अ0स0 190/20 धारा 394/411 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा
3-मु0अ0स0 194/20 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना सैक्टर 39 नोएडा बनाम मौ0 वकील अंसारी ।
4-मु0अ0स0 195/20 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना सैक्टर 39 नोएडा बनाम असगर
बरामदगी-
1-लूट के 1,40,000 सम्ब0 (मु0अ0स0 194/20 धारा 394/411 भादवि ) ।
2-लूट के पैसे से खरीदी गयी एक टीवीएस जूपिटर स्कूटी ( सम्ब0 मु0अ0स0 194/20 धारा 394/411 भादवि ) ।
3-पहचान पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, व अलग- अलग बैक के एटीएम (सम्ब0 मु0अ0स0 194/20 धारा 394/411 भादवि )
4-लूट का एक मोबाइल ( सम्ब0 मु0अ0स 190/20 धारा 392/411 भादवि )
5-लूट का एक मोबाइल (सम्ब0 मु0अ0स0 1197/19 धारा 392/411 भादवि )
6-एक चाकू (सम्ब0 मु0अ0स0 194/20 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट )
7-एक चाकू (सम्ब0 मु0अ0स0 195/20 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट )।