स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औंछा में पलायन कर आने वालों का किया निरीक्षण

रिपोर्ट:  राजनारायण सिंह चौहान


****************************


मैनपुरी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्वा औंछा व ग्राम बुढ्ररॉ में  दिल्ली एन सी आर से आए  लोगों  को  घर घर जाकर  चेक किया व चौदह दिन तक घर पर ही रहने की हिदायत दी।



औंछा/ मैनपुरी  कस्वा के जागरूक लोगों ने  देखा कि काफ़ी  संख्या में दूसरे प्रदेशों में रोजगार की तलाश में गये लोग लाकडाउन की वजह से घर आ गए हैं,  तो लोगों ने कोरोना संक्रमण डर से इस बात की सूचना ग्राम प्रधान व थाना पुलिस को दी।


इसपर स्वास्थ्य विभाग ने गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औंछा के चिकित्सा अधीक्षक  डॉ  प्रदीप यादव के नेतृत्व में वनाई टीम ने  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र देव व थाना पुलिस को साथ लेकर कस्वा में  वाहर से आए हुए लोगों का घर घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया व चौदह दिन तक घर पर ही रहने की चेतावनी दी गई।


वहीं प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र देव व थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने वाहर से आए लोगों को उनके पड़ोसी से पूँछकर एक एक को खोज निकाला। लोगों को कोरोना के बारे मे समझाया भी गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल  फार्मेसिस्ट  रमेश यादव चीफ़ फार्मेसिस्ट महेश कुमार व नर्सिंग स्टाफ में रवेंद्र सिंह सैनी ने सभी लोगों को बताया कि वाहर से आनेवाले लोगों को जुखाम  खाँसी  बुखार या सांस लेने में परेशानी हो रही है तो लापरवाही ना करें जिला अस्पताल या पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर उपचार लें।