सेक्टर 18 में रिटायर्ड कर्नल जगजीत सिंह की चक्कर खाकर गिरने से हुई मौत

नोएडा। आज सेक्टर 18 नोएडा स्थित हीरा स्वीट के पास रिटायर कर्नल जगदीश सिंह चक्कर खाकर गिर गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी उम्र लगभग 60 वर्ष थी।



 डॉक्टरों द्वारा उन्हें अटैक की वजह से मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में वहां मौजूद कुछ स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि उनके बेहोश होकर गिरने पर एंबुलेंस को सूचना दी गई, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। अगर समय से उन्हें एंबुलेंस मिलता और उन्हें अस्पताल ले जाया जाता तो उनकी मौत रुक सकती थी।