आगरा। कोरोना लॉक डाउन पर आगरा के सांसद प्रो एस पी सिंह बघेल ने आज आगरा के रहने वाले जो दिल्ली में किसी कारण से फंसे हुए हैं और उन्हें आगरा पहुंचना संभव नहीं हो रहा है, उन्होंने मदद करने की बात कई है।
उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में आगरा केे पीड़ित लोग दिल्ली स्थित उनके बंगले पर आ सकते हैं, जहां उन्हें रहने और खाने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस की अनुमति से मेरे बंगले में यदि ऐसे लोगों को पहुंचना संभव है , तो वहां यह व्यवस्था की गई है।उन्होंने अपने बंगले का पता जारी करते हुए कहा
कि यहां कोई दिक्कत नहीं होगी। उनके बंगला का पता है नंबर 7 के.कामराज लेन, नई दिल्ली । लोग उनके सहायक पंकज शर्मा से फोन नंबर 98187 42979 पर संपर्क कर बात कर सकते है।