रामायण का सीरियल पुनः प्रसारित करवाने में चौरसिया सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अजय चौरसिया का मुहिम रंग लाया

नई दिल्ली। रामानंद सागर द्वारा निर्देशित रामायण सीरियल का एक बार 28 मार्च से प्रसारण शुरू हो रहा है।  इसमें चौरसिया सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अजय  कुमार चौरसिया की मुहिम रंग लाई है। उल्लेखनीय है कि देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है और इस बाबत चौरसिया सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया गया था।



बता दें कि  मोदी सरकार ने जनता की अपील पर एक बार फिर रामायण का डीडी नेशनल पर प्रसारित करने की अपनी मंजूरी दे दी है। इसका प्रसारण 28 मार्च से प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे तक तथा रात्रि 9:00 बजे से 10:00 बजे तक किया जाएगा।  इसकी घोषणा सूचना एवं प्रसारण मंत्री जावेडकर द्वारा किया गया है।


चौरसिया सेवा ट्रस्ट के संस्थापक दिल्ली निवासी अजय कुमार चौरसिया का इसका प्रसारण करवाने में खास भूमिका है। लॉकडाउन पर जनता की परेशानियों के मद्देनजर उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को साथ लेकर सरकार से अपील चलाई थी। साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  राष्ट्रपति , गृह मंत्री को ट्वीट किया था।


वे अपने इस मुहिम में लाखों लोगों का समर्थन फेसबुक तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हासिल किया, जिसके मद्देनजर रामायण के माध्यम से नई पीढ़ी को भगवान राम के जीवन दर्शन का लाभ मिलेगा। सरकार के इस कदम से लोगों में खुशी की लहर है। उन्होंने इस सीरियल को पुनः प्रसारण करने पर सरकार को धन्यवाद दिया है।


उल्लेखनीय है की चौरसिया सेवा ट्रस्ट निस्वार्थ भाव से समाज के लिए काम करने में जुटा हुआ है। कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली में समाज की एक बच्ची को ₹110000  रुपये समाज से इक्कठा कर नव जीवन देने का पुनीत काम भी कर चुका है। अभी चौरसिया सेवा ट्रस्ट को आगे ले जाने के लिए एक लाख लोगों को इससे जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। यह सेवा ट्रस्ट एक ऐसा ट्रस्ट है जो निस्वार्थ भाव से जनसेवा करने में जुटा हुआ है। कई मौकों पर सेवा ट्रस्ट के माध्यम से समाज के लोगों को सहयोग दिया जा चुका है।