नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रण करने एवं वायरस से बचाव करने हेतु नोएडा प्राधिकरण के समस्त कार्यालयों को शाम सैनिटाइजेशन किया तथा प्राधिकरण के समस्त कार्यालयों को आगामी 2 दिन के लिए शनिवार एवं रविवार को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।
नोएडा के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा साफ सफाई के कार्यक्रम के अतिरिक्त विभिन्न मार्केट, रिहायशी सेक्टरों, ग्रामों एवं सड़कों की मैपिंग वाशिंग करके सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इस कार्य में पांच मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें एवं 11 वाटर प्रेशर टैंक व नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के लगभग 4500 कर्मचारी कर्मठता के साथ जुटे रहे।
आज नोएडा के सेक्टर 5, 6, 11, 14, 14A, 16, 15, 15 A, 18, 19, 20, 21, 27, 33, 34, 36, 39, 40, 41, एचसीएल के सामने, राष्ट्रीय सहारा मार्ग, राष्ट्रीय सहारा की टी पॉइंट से नेहरू युवा केंद्र के चारों तरफ, धवल गिरी सेक्टर 12- 22, सेक्टर 11 मेट्रो अस्पताल, सेक्टर 12 सेक्टर 61, 62 मेट्रो स्टेशन के पास, सेक्टर 63 सी ब्लॉक मार्केट के पास, सेक्टर 74, 75, 82, 93,110, 126, 127, 94 निवास, ग्राम ककराला, सेक्टर 50 मार्केट, भंगेल एवं गेझा मार्केट में सड़कों की वाशिंग करके सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। नोएडा सेक्टरों, ग्रामों एवं सड़कों की मोपिंग एवं सैनिटाइजेशन का कार्य 31 मार्च 2020 तक निरंतर जारी रहेगा।